संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की
X



भीलवाड़ा, । अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2026 के संदर्भ में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र 180-भीलवाड़ा में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य का संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग जयपुर श्रीमती रोनक बैरागी ने शनिवार को निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र 180-भीलवाड़ा के ईआरओ(एस.डी.एम.) एवं समस्त एईआरओ के साथ जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित की जाकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की प्रगति बढ़ाने के लिए न्यूनतम प्रगति वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान दिया जाकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश प्रदान किये।

श्रीमती बैरागी ने विधानसभा क्षेत्र 180-भीलवाड़ा के मतदान केन्द्र 205 एवं 233 का निरीक्षण भी किया व नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी के कार्य का पर्यवेक्षण किया साथ ही संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को कार्य में प्रगति के लिए निर्देश प्रदान किये।

Next Story