पत्रकार खान सम्मानित

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं स्टार मीडिया हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर शहजाद खान काे एक पारिवारिक कार्यक्रम में स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा की ओर से उपरणा ओढ़ा कर अभिनंदन किया और भारत के इतिहास से जुड़ा साहित्य तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान के मुख्य निदेशक डॉ. अशोक सोडाणी ने दो माह में दो उत्कृष्ट पत्रकारों को सम्मानित करने की घोषणा की ।
इस अवसर पर शहजाद खान ने अपने पत्रकारिता जीवन के 40 वर्षीय अनुभव को साझा करते हुए कहा कि " उपर वाला हर एक शख्स को खूबियों से नवाजता है, उसे बहुत कुछ देता है ... लेकिन उसको पचाने की क्षमता उस शख्स में होनी चाहिए !! जो अपने गुणों और हैसियत पर ईतराता नहीं है, वो तरक्की भी करता है और लोगों के दिलों में भी रहता है और जो थोड़ा अहंकारी बन जाता है उनके तख्तो ताज सिमटने के हजारों उदाहरण दुनियां में भरे पड़े हैं , पत्रकार संघ के अध्यक्ष शहजाद खान ने कहा कि उत्कृष्ट पत्रकारिता को निरंतर सम्बल मिलना चाहिए और उन्होंने प्रमुख समाजसेवी "स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान" के संयुक्त तत्वाधान में प्रबुद्ध पत्रकार सम्मान " प्रदान करने की घोषणा की जिसमें जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर से चयन करके दो पत्रकारों को सादे समारोह में गीता भवन सभागार में सम्मानित किया जाएगा !
