रायला हाईवे पर भीषण सड़क हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से पत्रकार भेरूसिंह की मौत, एक घायल

रायला हाईवे पर भीषण सड़क हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से पत्रकार भेरूसिंह की मौत, एक घायल
X

रायला (लकी शर्मा)। रायला हाईवे पर कालियास के पास पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की रात एक अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पत्रकार भैरू सिंह (50 वर्ष, पुत्र गणपत सिंह) को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से परिजनों और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

वहीं, हनुमान सिंह (40 वर्ष, पुत्र जगदीश सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story