भीलवाड़ा के जूडो खिलाड़ियों ने उप चैम्पियनशिप का खिताब जीता

भीलवाड़ा के जूडो खिलाड़ियों ने उप चैम्पियनशिप का खिताब जीता
X

भीलवाड़ा ,पुरके जूडो कोच चेतन चोबे ने बताया की हॉल ही में राज्य स्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता खण्डेला ( सीकर ) में राजस्थान जूडो महासंघ के सानिध्य में सम्पन्न हुई ।

इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के जूडो खिलाड़ियों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया तथा 3 गोल्ड, 4 सिल्वर तथा 2 ब्रांज मेडल प्राप्त कर उप विजेता के खिताब पर कब्जा कर भीलवाड़ा जिले का दबदबा कायम रखा अंकित राजोरा - प्रथम स्थानविनय आचार्य - प्रथम स्थान रामेश्वर जाट - द्वितीय स्थानकरण विश्नोई - तृतीय स्थान

नेहा जाट - प्रथम स्थान एकता विश्नोई -द्वितीय स्थान सुमन गुर्जर - द्वितीय स्थानरचना बैरवा - द्वितीय स्थान हिमांशी विश्नोई - तृतीय स्थान प्राप्त किया ।जिला जूडो अध्यक्ष चोबे ने बताया कि प्रथम आने वाले खिलाड़ी राष्ट्रिय स्तर पर भाग लेंगे ।

खिलाड़ियों के भीलवाड़ा आने पर हेमेंद्र सिंह राणावत ( जिला खेल अधिकारी भीलवाड़ा ) के द्वारा पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ीयों का स्वागत-सत्कार कर अग्रीम दी गई ।तथा जूडो अध्यक्ष व श्रीराम व्यायामशाला के उस्ताद गिरीराज जी चोबे ने भी पदक जीतने वाले खिलाड़ीयों व जूडो प्रशिक्षक जगदीश राजोरा, भगवती लाल शर्मा व टिम मेनेजर - प्रकाश राजोरा आदी का व्यायामशाला पर पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर जूडो सचिव चेतन चौबे, मनोज चतुर्वेदी, पुष्कर राजोरा ,बाबू लाल गाडरी, शिव लाल खारोल, देवी लाल खारोल यशपाल खोईवाल अभिमन्यू चौबे, हिम्मत चोबे राजेन्द्र आचार्य, आसकरण जाट उपस्थित रहें

Tags

Next Story