जुनियर नेशनल बास्केटबाल केम्प का समापन

भीलवाड़ा -जिला बास्केटबाल संघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष अजय भण्डारी एवं सचिव प्यारे लाल खोईवाल के तत्वाधान में 75वीं जुनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पूर्व 16 दिवसीय प्रशिक्षण केम्प का समापन समारोह आज रखा गया। 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक केम्प चला। 15 जुलाई के प्रारंभ हुये प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मोहित भण्डारी, अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी द्वारा किया गया, मोहित भण्डारी स्वयं 9 बार भारतीय बास्केटबॉल टीम से खेल चुके है और 10वीं बार भारतीय बास्केटबॉल टीम के कोच/सहायक कोच रह चुके है।
यह भीलवाड़ा के लिये गौरव की बात है। मोहित भण्डारी के मार्गदर्शन से जिला संघ के कोच राजेश नैनावटी व सहायक कोच जसवंत खोईवाल ने 16 दिन तक 3 सेशन में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। प्रातःकाल 6 बजे से ट्रेक व इन्डयोरेन्स, फिटनेस पर खिलाड़ियों को 9 बजे तक एवं 10 बजे से 12 बजे तक शुटिंग सेशन में शुर्टिंग इम्प्रूव के लिये ड्रील करवायी गयी। सांयकाल 5 बजे से 8 बजे तक बास्केटबॉल की डील्स करवायी गयी, जिसमें ट्रीपल कन्ट्रोल, स्पीड वर्क, मूवमेन्ट, डिफेन्स, आफेन्स आदि ड्रील करवायी गयी, जिससे खिलाड़ी अपने खेल को तराश सके। राजस्थान बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़, सचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत और राजस्थान बास्केटबॉल संघ के मुख्य कोच भंवर सिंह (सीकर) ने भी केम्प के दौरान भीलवाड़ा आकर केम्प का निरीक्षण, ट्रायल ली और खिलाड़ियों को टिप्स दिये।
केम्प का समापन समारोह आज रखा गया, इसमें मुख्य अतिथि रामलाल योगी (उपमहापौर नगर निगम), अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण डाड (पूर्व अध्यक्ष यूआईटी), अतिथियों में अल्पा सिंह, प्रिंसीपल माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, रूचि रस्तोगी, वाईस प्रिंसीपल माहेश्वरी पब्लिक स्कूल और महेश डाड बास्केटबॉल खिलाड़ी थे।
जिला संघ के अध्यक्ष अजय भण्डारी ने सभी को उपरणा व फूल के बुके से स्वागत किया, जिला संघ के सचिव प्यारे लाल खोईवाल ने पगड़ी व शॉल पहनाकर स्वागत किया, जिला संघ के कोषाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
योगी ने कहा कि आज अपने-अपने शहर जाकर प्रेक्टिस ओर करे जो सीखकर जा रहे है उनको करे और नेशनल के लिये शुभकामनाऐं दी।
लक्ष्मीनारायण डाड ने कहा कि स्वयं बास्केटबॉल खिलाड़ी है। यह खेल शरीर, मानसिक दोनों को स्वस्थ रखता है। खेल के विकास के साथ सरकार खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी भी दे रही है। खिलाड़ियों को अच्छा खेलने की प्रेरणा दी।
अल्पा सिंह प्रिंसीपल ने कहा कि नारी हर क्षैत्र में आगे आ रही है, नारी कमजोर नहीं, खिलाड़ियों के खेल देखकर छात्रा खिलाड़ियों की प्रशंसा की। रूचि रस्तोगी ने नेशनल में मेडल जीतकर आने की शुभकामनाऐं दी।
केम्प में छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें - प्रेक्षा गहलोत, जेबा भाटी, अंकिता (बीकानेर), सरिता कुशवाह, शालु, कीर्ति, कोमल (सीकर), कृतिका, दिव्यांशी शर्मा (भीलवाड़ा), यशस्वी, जया दाधीच (जयपुर), प्रियंका, रिया, रचना (हनुमानगढ़), परि भण्डारी (चित्तौड़गढ़), सीमा, अंकिता, सीता (झुन्झुनू), निहारिका (अजमेर), वैष्णवी (उदयपुर), प्रियांशी (राजसमन्द), सपना (जयपुर एकेडमी), नवदीप कोर, सुहानी (गंगानगर), कोमल (बाड़मेर), इस केम्प के प्रशिक्षक कोच - राजेश नैनावटी व सहायक प्रशिक्षक कोच जसवंत खोईवाल थे। जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा सारे खिलाड़ियों का ठहरना व खाने की व्यवस्था निःशुल्क की गयी। प्रशिक्षण शिविर जिला बास्केटबॉल संघ के ग्राउण्ड नगर निगम बास्केटबॉल ग्राउण्ड पर कीगयी, जहां खिलाड़ियों ने 3 सेशन में कठिन मेहनत करवायी गयी।
केम्प प्यारेलाल खोईवाल व अजय भण्डारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। आज समापन समारोह में अतिथियों के अलावा मुख्य रूप से भंवर सिंह राठौड़, महेश डाड, निर्मल पाटनी, मो. हारूण, शिव बैरवा, लोकेश खटीक, गुणवन्त सिंह, आजाद शर्मा, सुमित चण्डालिया, डॉ. अविनाश, सुज्ञान सुराणा, महिपाल सिंह, इकबाल, सिद्धार्थ सिंघवी, राहुल जायसवाल, अभी जैन, शुभम जैन बाबु खटीक, अभिषेक खटीक, आकाश खटीक उपस्थित थे। समारोह समारोह के मंच संयोजक रणजीत खोईवाल ने किया व जिला संघ की तरफ से रणजीत खटीक ने सभी का आभार प्रकट किया।
