न्याय आपके द्वार विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

न्याय आपके द्वार विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
X

भीलवाड़ा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार रालसा ने विशेष तीन महीने का जन जागरूकता एवं शिकायत समाधान अभियान "न्याय आपके द्वार - लोक उपयोगिता समस्याओं का त्वरित समाधान" के तहत आज ओम शांति ओम संस्थान में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर के दौरान स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने राज्यभर में स्थाई लोक अदालत की पहुंच और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान दिनांक 10 नवम्बर से 10 फरवरी 2026 तक आरंभ किया है।

उन्होंने बताया कि आमजन अपनी निजी या मोहल्ले की जल आपूर्ति, बिजली, परिवहन, स्वास्थ्य सेवा, आवास व शहरी सेवाओं जैसे सीवरेज, सफाई, रोड लाइट्स, बैंकिंग व बीमा सेवाएं, सड़कों का रखरखाव, आवारा पशु, जनस्वच्छता, एलपीजी, कचरा प्रबंधन, नगर निगम, एडमिशन, फीस, टीसी व अन्य सरकारी संस्थाओं से संबंधित आवश्यक शिकायतों के लिए आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा के ईमेल [[email protected]](mailto:[email protected]) या हेल्पलाइन नंबर 83060-02107 पर कर सकते हैं।

इसी दौरान आश्रम में निवासरत लोगों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि से संबंधित शिकायतों के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। शिविर में स्थाई लोक अदालत सदस्य गोवेर्धन सिंह कावड़िया, संस्थान सदस्य राकेश काबरा और सत्यनारायण मुंदड़ा उपस्थित रहे।

Tags

Next Story