ज्वाला देवी हिमाचल प्रदेश से हरिशेवा उदासीन आश्रम में लाई गई ज्वाला जी की पवित्र अखंड ज्योत श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

ज्वाला देवी हिमाचल प्रदेश से हरिशेवा उदासीन आश्रम में लाई गई ज्वाला जी की पवित्र अखंड ज्योत श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
X

भीलवाड़ा |अक्षय तृतीया के पावन दिन मां ज्वाला देवी हिमाचल प्रदेश से प्रारंभ होकर बैसाखी पूर्णिमा गुरु गोरखनाथ प्राकट्य दिवस तक चलने वाली भक्ति शक्ति यात्रा हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा पहुंची। जहां इस यात्रा का स्वागत सत्कार एवं भंडारा प्रसाद होने पश्चात रात्रि विश्राम हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि यह यात्रा सात राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश से गुजरते हुए बैसाखी पूनम 12 मई के दिन मध्य प्रदेश के ब्यावरा जिले में पहुंचेगी। जहां पर घुरेल पहाड़ी पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इस स्थान पर यह प्राचीन मंदिर विधर्मियों द्वारा खंडित कर दिया गया था, इसके पुनर्निर्माण का संकल्प स्थानीय समुदाय द्वारा लिया गया। इसी मंदिर की मूर्ति स्थापना पर यात्रा पहुंचेगी और ज्योति से मंदिर के धूना साहब को चेतन किया जाएगा। यात्रा के समन्वयक डाक्टर योगी अनूपनाथ ने बताया कि इस यात्रा का प्रारंभ शाश्वत मंदिर निर्माण अर्थात मंदिरों को सामाजिक समरसता, स्वाध्याय, संस्कार, शिक्षा और स्वरोजगार के केंद्रों के रूप में विकसित किया जाने के संकल्प को लेकर किया गया है। इस यात्रा के साथ महंत सुरेंद्रनाथ, महंत सोमनाथ, महंत अनिल नाथ, देवरा बाबा प्रयागराज और शिवनारायण दास महाराज भी अनेक अनुयायियों के साथ चल रहे हैं। आश्रम पहुंचने पर इस यात्रा का स्वागत महंत जमनादास, संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, बालक मिहिर, ट्रस्ट के पदाधिकरियों एवं आश्रम के अनेक अनुयायियों द्वारा किया गया। भीलवाड़ा नगर निगम उपमहापौर रामनाथ योगी ने महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन एवं हरी शेवा ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मां ज्वाला देवी से राष्ट्रीय समरसता, भारतीय सेना की सफलता और जनकल्याण की कामना की गई।

Tags

Next Story