लखमणियास में कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

लखमणियास में कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
X

कोटडी|कोटडी तहसील के ग्राम लखमणियास मैं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार मध्य रात्रि को छठे दिन हुआ संपन्न प्रथम विजेता बूंदी के तालेड़ा की टीम रही सेकंड ग्राम लखमनियास की टीम रही तीसरे नंबर पर भीलवाड़ा की टीम रही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व सरपंच पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र तिवारी पत्नी वार्ड नंबर 5 पंचायत समिति सदस्य श्रीमती प्रेम देवी तिवारी ने सभी टीमों का हौसला अफजाई किया साथ ही तेजाजी युवा क्लब आयोजन समिति को तिवारी के द्वारा 32501 रुपए सहयोग राशि का चेक स्वीकृत किया मौके पर कोटड़ी थाने के दीवान ओंकार सिंह बीट कांस्टेबल आत्माराम एवं वार्ड पंच शांतिलाल चौधरी योगेश राव पूर्व जीएसएस नंदलाल जाट सहित कहीं वरिष्ठ जन एवं कहीं समाज बंधु उपस्थित रहे

Next Story