काजल किशोरी करेगी श्रीमद् भागवत कथा का वाचन रविवार से

X
By - राजकुमार माली |29 Jun 2024 10:44 PM IST
भीलवाड़ा lतिलक नगर स्थित बगता बाबा के सामने तेली समाज नोहरे में 30 जून रविवार से 5 जुलाई शनिवार तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा जिसे लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी रक्तदान शिविर संयोजक प्यारेलाल तेली कालू तेली राजेश साहू सहित कहीं कार्यकर्ताओं ने ली तत्पश्चात कथा का समय दिन में 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा समाज सेवक शिवलाल जादम ने बताया कि कथावाचक ब्रिज गोपी काजल किशोरी करेगी मधुर आवाज में कथा की शुरुआत जिसे लेकर आसपास के क्षेत्र की महिलाओं में एक खुशी की झलक झूम उठी I
Tags
Next Story
