ककरोलिया माफी हुआ भक्तिमय, हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन

ककरोलिया माफी हुआ भक्तिमय, हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन
X

ककरोलिया माफी ( बलराम वैष्णव) क्षेत्र के ककरोलिया माफी गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया, गांव की गलियों में हरि बोल, जय श्री राम, बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठे, रविवार को गांव में हरि बोल प्रभात फेरी व ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया, जिसमें में आसपास के दर्जनों गांवों से हरि बोल प्रभात फेरी की मंडलिया पहुंची।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को गांव में हरि बोल प्रभात फेरी व ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया, जिसमें प्रातः 10:15 बजे माताजी चौक से हरि बोल प्रभात फेरी प्रारंभ हुई, जो चारभुजा मंदिर सहित गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह प्रभात फेरी मड़लियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

सवाईपुर, ढ़ेलाणा, चावंडिया, होलिरड़ा, मुंशी, आकोला, गेगा का खेड़ा, ड़साणिया का खेड़ा, बनकाखेड़ा, कोटड़ी, लसाडिया, बड़ा महुआ, खजीना, सांगानेर, मंशा, सुरास, महेशपुरा, स्वरुपगंज, बापूनगर, कारोई, गांगलास, सिंगोली श्याम, आमेसर, फलोदी, बादनवाड़ा, बारा, फलासिया ( मध्य प्रदेश ) सहित 101 गांवों की हरि बोल प्रभात फेरी की मंडलीया पहुंची। प्रभातफेरी का संचालन ओमप्रकाश भट्ट ने किया। भगवान को भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। ब्रह्म भोज में आसपास के दर्जनों मंदिरों के पुजारियों को भोजन करवा गया। इस दौरान ओम प्रकाश ओझा, सीताराम दास वैष्णव, गोपाल तेली, पवन ओझा, रामपाल पाठक, दीपक ओझा, रामेश्वर शर्मा, गोपाल वैष्णव, पूरण दास वैष्णव, हरिशंकर ओझा, महावीर जोशी, महावीर वैष्णव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story