भादवी छठ के पावन पर्व पर धनोप गांव में निकाली कलश यात्रा
राजेश शर्मा धनोप। भगवान विष्णु के अवतार श्री देवनारायण जी के लीलाधर घोड़े के अवतरण दिवस भादवी छठ के पावन पर्व पर धनोप ग्राम में 51 कलशो के साथ कलश यात्रा निकाली गई। धनोप गांव की खारी नदी में से पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश भरकर कन्याओं के सिर पर रखे। खारी नदी से डीजे के साथ घाटी वाले देवनारायण मंदिर पहुंचकर घोड़ी पर देवनारायण का आसन तथा नारियल बांधकर कलश यात्रा शुरू की। कलश यात्रा घाटी वाले देवनारायण मंदिर से होकर सालोंलिया मोहल्ला, बस स्टैंड, मालियों का मोहल्ला, सदर बाजार से होते हुए वापस घाटी वाले देवनारायण मंदिर पहुंची। जहां कन्याओं को भोजन प्रसादी भी करवाई गई। कलश यात्रा डीजे के साथ धूम-धाम से निकाली गई। इस दौरान प्रकाश गुर्जर, रामधन गुर्जर, दीपक गुर्जर, रामकुवार व ग्रामीण सूर्य प्रकाश जोशी, रामप्रसाद कीर, दुर्गा लाल दरोगा, नारायण जोशी आदि मौजूद रहे।