महाशिवरात्रि पर गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

महाशिवरात्रि पर गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
X

कबराड़िया राकेश जोशी ,,, कबराड़िया गांव में सोमवार से सात दिवसीय शिवपुराण शुरू हुआ था। शिवपुराण समापन के बाद कलश शोभायात्रा सुरु हुई । गांव स्थित शिव मंदिर के पास से चलकर मानसी नदी तक पहुंची जहां से नदी से वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरा गया। यात्रा में कलश लिए शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा-पाठ व भजन संकीर्तन शुरू हुआ। अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। नियत समय पर पीताम्बरी वस्त्रों में कन्याओं की भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।

Next Story