कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना

भीलवाड़ा,। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना वर्ष 2025-26 की पुनः पोर्टल खुलने की विज्ञप्ति आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा जारी कर दी गई है जिसका अवलोकन http//hte.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है।

नोडल महाविद्यालय सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा के प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल दिनांक 03.01.2026 से 30.01.2026 तक खोला गया है। छात्रायें योजना से संबंधित दिशा निर्देश परिपत्र क्रमांक 955 दिनांक 30.12.2021 नियम एवं संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों का भली भांति अध्ययन कर ही आवेदन करें।

स्कूटी योजना जिला नोडल सुनीता भार्गव ने बताया कि छात्राएं आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने स्वयं के महाविद्यालय प्रभारी अथवा जिला नोडल महाविद्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकती है। आवेदन हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनाओं यथा जाति, मूल निवास, बैंक डिटेल, आदि अपडेट होनी चाहिए।

Next Story