जोश, उमंग और आस्था के साथ निकली कामधेनु बालाजी कावड़ यात्रा"

भीलवाड़ा,भीलवाड़ा शहर के प्राचीन धार्मिक स्थल कामधेनु बालाजी मंदिर कावड़ यात्रा निकाली गई कावड़ यात्रा कार्यक्रम संयोजक संजय तापड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह तेज बारिश होने के बावजूद भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं होते हुए लगभग 125 से भी ज्यादा संख्या में कावड़ियों द्वारा यात्रा पूर्ण की गई जो कि सुबह टंकी के बालाजी शिवालय में बोल बम, ॐ नमः शिवाय के जयकारे के साथ कावड़ियों ने अभिषेक करते हुए कावड़ में गंगाजल भरकर यात्रा आरम्भ की,जो कि सुभाष नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कामधेनु बालाजी मंदिर पहुंची
सह संयोजक कन्हैया लाल खेतान ने बताया कि कावड़ यात्रा में परम श्रद्धेय श्री नंदकिशोर भारद्वाज जी महाराज धाम वृन्दावन, भूतपूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, भीलवाड़ा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक,नगर निगम पार्षद ओम साईराम,राष्ट्रीय सचिव,श्री निंबार्क पारमार्थिक सेवा ट्रस्ट रणजीत सिंह कारोई, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी की तरफ से आगंतुक कार्यालय प्रभारी बाबू लाल टांक,मीडिया प्रवक्ता दिनेश सुथार, श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी,सहसचिव दिनेश सेन, समाजसेवी लोकेश पगारिया सहित कई व्यक्ति शामिल थे गौ सेवक,मंदिर भक्त सोनू माली ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि कामधेनु बालाजी मंदिर पहुंचने पर बड़े उत्साह और उमंग से भोले का अभिषेक पंडित देवकिशन शर्मा और राजेश शर्मा द्वारा मंत्र उच्चारण करवाते हुए किया गया बाहर से आए कलाकारों द्वारा भगवान शिव और नन्दी की झांकी ने सबको भावविभोर करते हुए महाकाल नृत्य शिव की अलग-अलग मुद्रा का जीवित वर्णन करते हुए सबको भक्तिमय से आनंदित कर दिया कलाकारों ने अपनी अद्भुत नृत्य कला और अभिव्यक्ति के माध्यम से भगवान शिव की विभिन्न मुद्राओं को जीवंत किया जिससे दर्शकों को भगवान शिव की भक्ति और शक्ति का अनुभव हुआ राकेश सेन ने कहा कि अंत में सामूहिक आरती करवाते हुए प्रसाद वितरण किया गया राजेश टिंबरेवाल, रामचन्द्र मूंदड़ा, रोशन माली, तुलसीराम माली, मुकेश यादव, कार्तिक सेन, अक्षत, चेतन, प्रद्युमन तिवारी, आशा सेन, दिलखुश, नेहा शर्मा, सुशीला शर्मा, सुनीता शर्मा, अनीता सोमानी, हेमलता दाधीच उपस्थित थे।