पांसल में जलाए 11 सो दीप

पांसल में जलाए 11 सो दीप
X

शहर के निकट स्थित ग्राम पांसल में दीपावली पर गाडरी समाज सेवा संस्थान। पांसल की ओर से भगवान श्री चारभुजानाथ मंदिर पांसल में पंचम वर्ष 1100

दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। श्री चारभुजानाथ की पूजा अर्चना की गई। साथ

1100 ( एक हजार सौ ) दीपक रोशन हुए और दीपक को क्रमबद्ध श्रृंखला से

जय सियाराम लिखा गया। दीप प्रज्वलित के समय गाडरी समाजजन के साथ ही

ग्रामीण उपस्थित थे यह7 आयु यू जानकारी गाडरी समाज सेवा संस्था के सचिव शंकर लाल

गाडरी ने बताया

Next Story