भीलवाड़ा सहित सोमवार को कई कस्बे रहेंगे स्वैच्छिक बंद!
X
भीलवाड़ा( (हलचल) सोमवार को भीलवाड़ा के साथ ही जिले के कई कस्बे और बिजयनगर स्वैच्छिक रूप से बंद रखने का आह्वान किया गया है लेकिन अधिकृत रूप से कोई संगठन आगे नहीं आया है!
सोशल मीडिया पर आज यह संदेश वायरल हो रहा है कि सोमवार को भीलवाड़ा स्वैच्छिक रूप से बंद रखा जाएगा व्यापार मंडल के नाम से आह्वान किया गया है लेकिन किसी भी संगठन का कोई पदाधिकारी इस संबंध में आगे नहीं आया है यह स्वैच्छिक बंद हाल की सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर रखे जाने की चर्चा है
Next Story