कंवलियास बना आस्था और श्रद्धा का संगम लाखो की संख्या में पहुचे श्रद्धालु

कंवलियास बना आस्था और श्रद्धा का संगम लाखो की संख्या में पहुचे श्रद्धालु
X

कंवलियास त्रिदेव शिवालय पर सावन के अंतिम सोमवार को प्रातः काल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे देशभर से लोग पैदल और अपने वाहनों से विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं रामधुनी ढोल मजीरो डीजे के साथ नाचते गाते दर्शनार्थ पहुचे कासोरिया के ग्रामवासियों द्वारा गाजे बाजे के साथ 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया

वही कई जगहों से कावडीये जल लेकर पहुचे और अभिषेक कराया इस दोरान महाराष्ट्र के माले गाव के लख्मापुर से भी शिव भक्तो का दल पहुचा युवा कार्यकर्ता दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बालिकाए और ग्रामवासी दिनभर यातायात व्यवस्थित करने और दर्शन व्यवस्था में लगे रहे दिन भर दर्शन के लिए लंबी कतारे लगी रही जिसे कार्यकर्ता व्यवस्थित करते नजर आए कमेटी और ग्रामवासियों की मांग पर गुलाबपुरा थाना से पुलिस जाप्ता और रेलवे पुलिस और चिकित्सा विभाग कंवलियास ने भी दिनभर बड़ी मुस्तेदी के साथ अपनी सेवाए दी विदित हो की 15 अक्टूबर 2024 को पाबूजी महाराज के भाव अनुसार खुदाई के दौरान शिव प्रतिमा निकली थी और दिन प्रतिदिन हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं का यहां दर्शन के लिए पहुंचना जारी है आज ग्रामीणों द्वारा जगह जगह अल्पाहार और पेय पदार्थ की सुंदर व्यवस्था की गई वही मंदिर कमेटी के सदस्यों और ग्रामवासियों द्वारा बाहर से आये लोगो का आभार जताया इस दोरान विशाल भजन संध्या और मेले का आयोजन भी हुआ

Tags

Next Story