सुदर्शन सेवा संस्थान द्वारा कांवड़ यात्रा का आयोजन 4 अगस्त को

भीलवाड़ा |सुदर्शन सेवा संस्थान के सचिव नितेश शर्मा ने कावड़ यात्रा के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान श्रावण मास के चौथे सोमवार 4 अगस्त को पाडल पोल झरने से प्रारंभ करके चंदेरिया स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव (शिव वाटिका) के पास पर पंचामृत व जलाभिषेक के साथ सम्पन्न होगी। कावड यात्रा में लगभग 2000 कावड़िये माताए व बहिने सम्मिलित होंगी। इस कावड़ यात्रा को पिनाक–२०२५ का नाम दिया गया है। तथा शिव परिवार की सजीव झांकी, आकर्षण का केंद्र रहेगी तथा सभी कावड़िये कैलाश मानसरोवर मुक्त कराने के संकल्प के साथ कावड़ ले भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
कावड यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार 20 जुलाई को शिव मंदिर में कार्यकताओं की बैठक हुई जिसमें कावड़ यात्रा को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए विभिन्न कार्यों को लेकर जिम्मेदारियो का निर्धारण किया गया। बैठक में अध्यक्ष अजय प्रजापत, कोषाध्यक्ष ताराचंद हरनावा, उपाध्यक्ष राकेश जयसवाल, संरक्षक-मनोज शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रफुल जसवाल, प्रतीक शर्मा, अंश शर्मा , सदस्य रोशन लाल जायसवाल, बालकिशन शर्मा, संजय ,रमेश साहू, लक्ष्मीनारायण, संदेश मांझी, विपिन गर्ग, मिठू लाल जायसवाल शक्ति सिंह भीमसिंह, दिनेश प्रजापत, प्रीतपाल सिंह , अजयपाल सिंह, अर्जुन प्रजापत, भगवती बंजारा, यशोदा मेवाड़ा, करुणा सुवालका, टीना बुनकर सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने कावड़ यात्रा को भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया।
