करुणा क्लब के घर-घर परिंडा बांधो अभियान का हुआ आगाज

करुणा क्लब के घर-घर परिंडा बांधो अभियान का हुआ आगाज
X

भीलवाड़ा | करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तत्वाधान में जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला में संचालित करुणा क्लबों द्वारा ग्रीष्म काल में शुरू किये जा रहे परिंडा बांधो अभियान का आगाज आज प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के आतिथ्य में सुभाष नगर स्कूल प्रांगण में तथा करुणा केंद्र संरक्षक प्रेम शंकर जोशी के आतिथ्य में चित्रकूट नगर में परिंडे बांधकर उनमें दाना- पानी डालकर किया गया। करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन एवं मंजू शर्मा ने बताया कि करुणा क्लब सदस्यों द्वारा ग्रीष्मकाल में मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों के घरों पर एवं सार्वजनिक स्थलों पर ठंडे पानी के परिंडे बांधकर उनकी नियमित साफ-सफाई एवं पानी डालने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित वेणुगोपाल, दिलखुश सेन,संगीता व्यास, विकास जोशी, ममता शर्मा, मधु लड्ढा ,इंदिरा शर्मा सहित स्काउट गाइड एवं करुणा क्लब सदस्यों ने अपने-अपने घरों पर परिंडे बांधकर उनमें नियमित दाना -पानी डालने की प्रतिज्ञा ली।

Tags

Next Story