दिव्यांग सहायता शिविर में काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति करेगी सहयोग

दिव्यांग सहायता शिविर में काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति करेगी सहयोग
X



भीलवाड़ा। शहर की काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को रामेश्वर काबरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा संचालित सामाजिक और सेवाभावी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई और भविष्य की योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। समिति सदस्यों ने वर्तमान में चल रहे सेवा कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में समिति सदैव अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी।

बैठक में जानकारी दी गई कि समिति द्वारा माहेश्वरी भवन के बाहर प्रतिदिन नियमित रूप से डायबिटीज निरोधक काढ़ा वितरण का पुनीत कार्य किया जा रहा है, जिसमें गिरीश वैष्णव एवं ललित हेडा व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए नियमित योग कक्षाओं का संचालन भी निरंतर जारी है। समिति ने अब नई पीढ़ी को नैतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए आगामी दिनों में भव्य 'संस्कार शिविर' लगाने की योजना बनाई है, जिसके सभी कार्यक्रम माहेश्वरी भवन परिसर में ही आयोजित किए जाएंगे।

आगामी सेवा प्रकल्पों की कड़ी में समिति ने 12 फरवरी को आयोजित होने वाले दिव्यांग सहायता शिविर के लिए कमर कस ली है। इस शिविर में भोजन निर्माण, वितरण, वर्कशॉप और आगंतुकों के आवास सहित समस्त महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति की रहेगी। इन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसकी कमान मुकेश जागेटिया, रमेश नवाल, सुधीर जागेटिया, अमित सोनी, भेरूलाल अजमेरा और अशोक बाहेती को सौंपी गई है। विशेष रूप से प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी अशोक बाहेती निभाएंगे। बैठक के सफल आयोजन और व्यवस्थाओं में प्रहलाद न्याति, उदयलाल इनानी, ओम काबरा, घनश्याम हेडा, सुरेश बिड़ला, नरेंद्र नवाल, मोहित अजमेरा, अभिषेक बाहेती, जगदीश काबरा और हरगोविंद सोनी का विशेष सहयोग रहा।

Tags

Next Story