कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल रैली का भीलवाड़ा में हुआ स्वागत

कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल रैली का भीलवाड़ा में हुआ  स्वागत
X

भीलवाड़ा - फिट इंडिया अभियान के तहत खेल एवं युवा मामले मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल रैली के लगभग 150 साइकिलिस्टों का बुधवार शाम भीलवाड़ा पहुंचने पर भीलवाड़ा साइकिल क्लब की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।

क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने जानकारी दी कि रैली नगर (कश्मीर) से रवाना होकर कल सुबह जयपुर पहुंची थी। जयपुर से प्रस्थान करने के बाद सभी साइकिलिस्ट कल शाम भीलवाड़ा पहुंचे, जहाँ उन्होंने रामधाम के पीछे स्थित महेश्वरी भवन में रात्रि विश्राम किया।

गुरुवार प्रातः साइकिल रैली को विधायक अशोक कोठारी एवं समाजसेवी तिलोकचंद छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर उदयपुर के लिए रवाना किया। यह रैली शाम तक उदयपुर पहुंच जाएगी।

इस रैली में 20 वर्ष के युवा से लेकर 85 वर्ष तक के बुजु़ुर्ग भी शामिल थे। कई 70 वर्ष तक की बुजुर्ग महिलाएं भी पूरे जोश के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक की इस साइकिल यात्रा में शामिल थी।

इस अवसर पर भीलवाड़ा साइकिल क्लब के सदस्य अरुण संतोष मुछाल, राकेश सक्सेना, सुरेश बंब, राजकुमार अजमेरा, कांतिलाल जैन, जिला रेसलिंग कोच रामनिवास गुर्जर सहित अनेक खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story