कत्थक कलाकार द्विवेदी 17 सितम्बर से भीलवाड़ा में

कत्थक कलाकार द्विवेदी 17 सितम्बर से भीलवाड़ा में
X

भीलवाड़ा। स्पिक मैके एवं इण्डियन ऑयल कॉर्पाेरेशन के सहयोग से 17 से 21 सितम्बर तक विश्व प्रसिद्ध लखनऊ घराने के कत्थक कलाकार आकाश द्विवेदी भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण विद्यालयों में अपनी 10 प्रस्तुतियां देगें।

नेशनल एक्ज्युकेटिव कैलाश पालिया ने बताया कि आकाश द्विवेदी एक युवा एवं प्रतिभाशाली कत्थक कलाकार है। इन्होंने अपने कत्थक की प्रारंभिक शिक्षा गुरू रक्षा सिंह डेविड से शुरू की, उसके बाद लखनऊ घराने के गुरू जयकिशन महाराज के अधीन अपनी उच्च शिक्षा पूरी की, उन्होंने पं. बिरजू महाराज, कुमुदिनी लाखिया, कमलिनी दत्त, जैसे गुरूओं के सानिध्य में भी नृत्य प्रशिक्षण लिया। आकाश दिल्ली दूरदर्शन के ग्रेड कलाकार (सीसीआरटी) राष्ट्रीय कत्थक केन्द्र दिल्ली से छात्रवृत्ति भी प्राप्त की है। ये भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के समक्ष ’’कुमार संभव बेले’’ का प्रदर्शन कर चुके है।

Next Story