कावड़ यात्रा संपन्न

भीलवाड़ा |कावड़ यात्रा संपन्नमहावीर हनुमान सेवा संस्थान भीलवाड़ा की ओर से हर वर्ष की भांति एक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन दिनांक 3 8 2025 वार रविवार को सुबह 7:30 बजे किया गया प्रचार मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा पीपलेश्वर महादेव मंदिर से आजाद चौक, सत्यनारायण मंदिर,रेलवे स्टेशन, सरकारी दरवाजा,गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र,गर्ल्स कॉलेज, बड़ला चौराहा,दादी धाम होते हुए हरणी महादेव पहुंची!

संयोजक राजेश शर्मा ने बताया संस्थान की दसवीं कावड़ यात्रा सम्पन हुईं जिसमे 161 कावड़ियो एवम 51 महिलाएं कलश लेकर हरणी महादेव मन्दिर पहुंचकर 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान महेश का जलाभिषेक किया गया

सह संयोजक प्रेम बंजारा ने बताया कि कावड़ यात्रा का शुभारम्भ महंत मोहन शरण शास्त्री बाबू गिरी जी महाराज उद्योगपति गजान्द बजाज पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी ने कावड़ियों को रवाना किया

सहसयोजक नवीन खंडेलवाल ने बताया कावड़ यात्रा का स्वागत शहर मे कई स्थान पर पुष्प वर्षा कर किया गया

महेश जाजू में बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र मूंधरा धनराज जाजू संजय झंवर ओम प्रकाश शर्मा राजेश सियाग परमेश्वर शर्मा राजेश शर्मा सरवन शर्मा राजू शर्मा जयंत शर्मा पंकज अग्रवाल दीपक माहेश्वरी तुलसीराम माली राजू साहू नवीन झंवर वह संस्थान के सभी सदस्य का सहयोग रहा

Tags

Next Story