हरिद्वार से कावड़ यात्रा का भीलवाड़ा पहुंचने पर किया स्वागत

हरिद्वार से कावड़ यात्रा का भीलवाड़ा पहुंचने पर किया स्वागत
X

भीलवाड़ा |गौ सेवा और सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए हरिद्वार से भीलवाड़ा तक 800 किलोमीटर लंबी पद कावड़ यात्रा शुरू की है इस यात्रा का मकसद गौ सेवा और सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाना है यह कावड़ यात्रा न केवल गौ माता के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए किए जा रहे व्यक्तिगत प्रयासों की भी मिसाल है।समाज सेवक सतीश वैष्णव ने बताया कि पद यात्री निर्भय पराशर और गणेश पराशर का भीलवाड़ा पहुंचने पर मांडल चौराया पर महादेव जी पर हरिद्वार गंगा जल से अभिषेक किया और दोनों का स्वागत किया इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण जैसवाल ,पूर्व सरपंच शंकर वैष्णव, जगदीश चौधरी, प्रकाश गुजर, भंवर सिंह ,गिरधारी सिंह ,प्रभु जाट ,नरेश ,शुभम, शेरू, किशन आदि शिव भक्तगण मौजूद थे

Tags

Next Story