नेहरू विहार में कावड़ यात्रा रविवार को

भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- भीलवाड़ा शहर के नेहरू विहार सेक्टर 14 में नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति के तत्वाधान में चौथी कावड़ यात्रा का आयोजन 3 अगस्त को किया जाएगा । नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने बताया कि नेहरू विहार महिला मंडल, श्री मेवाड़ सेवा संस्थान एवं नेहरू विहार भीलवाड़ा के द्वारा श्रावण मास में चौथी बार कावड़ यात्रा 3 अगस्त रविवार को निकाली जाएगी । कावड़ यात्रा रविवार प्रातः 8 बजे दूधाधारी गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर नेहरू विहार स्थित इच्छापूर्ण बालाजी एवं नर्बदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी । वही रविवार शाम 5 बजे भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा । इससे पूर्व 2 अगस्त शनिवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन इच्छापूर्ण बालाजी एवं नर्बदेश्वर महादेव मंदिर पर होगी, जिसमें युवराज वैष्णव एंड पार्टी के द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी ।।