नेहरू विहार में कावड़ यात्रा का आयोजन, गुंजा हर-हर महादेव व बम-बम भोले का जयकारा

भीलवाड़ा :- भीलवाड़ा शहर के नेहरू विहार सेक्टर 14 में नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति के तत्वाधान में चौथी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया, कांवड़ यात्रा में हर-हर महादेव व बम-बम भोले का जयकारा का गुंजायमान किया । बीती शनिवार रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ । नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने बताया कि नेहरू विहार महिला मंडल, श्री मेवाड़ सेवा संस्थान एवं नेहरू विहार भीलवाड़ा के द्वारा श्रावण मास में चौथी बार विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया । कावड़ यात्रा रविवार प्रातः 8:15 बजे दूधाधारी गोपाल मंदिर से काटिया बाबा आश्रम महंत श्री 1008 बनवारी शरण महाराज ने भगवा पताका दिखाकर कावड़ यात्रा को प्रारंभ किया, कावड़ यात्रा में 501 महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए, गाजे-बाजे के साथ कावड़ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरी, इस दौरान भजनों पर कांवड़िए नाचते गाते चले, जहां पर जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का स्वागत किया, वही सुबह 11:15 बजे नेहरू विहार स्थित इच्छापूर्ण बालाजी एवं नर्बदेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची, जहां कावड़ की जल से नर्बदेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया, वही पूजा के बाद दोपहर 1:15 बजे महा आरती की गई । शाम को विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा । इस दौरान विधायक अशोक कोठारी, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मधुबाला महाजन आदि का स्वागत किया गया ।।