वार्ड नंबर 4 में निकाली कावड़ यात्रा कावड़िये पहुचे हाथीभाटा शिव मंदिर

X
By - vijay |20 July 2025 3:16 PM IST
भीलवाड़ा - आज कामिका एकादशी के शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 4 के वार्डवासियो के साथ वार्ड नंबर 4 रीको फोर्थ फेज में इस्तिथि शिव मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली गई जिसको फोर्थ फेज होते हुए मंगलपुरा से हाथीभाटा शिव मंदिर सेकड़ो महिलाए कावड़ लेकर पेडल डीजे के साथ पहुची
जन प्रतिनिधि अजय खोईवाल वार्ड नम्बर 4 निवासी में बताया की बीच मार्ग में कावड़ियो को जल ,केले व ठंडा सरबत पिलाया और जोरो सोरों से यात्रा का आनंद लेते हुए सभी शिव मंदिर पहुचर और सभी महिलाओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर शिवलिंग की विधिवत पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया ।
इस दौरान कावड़ियों ने शिव मंदिर में ही भजन कीर्तन किया और हर्ष उल्लास से यात्रा को सफल बनाया ।
Next Story
