अच्छी बरसात एवं सुख शांति की कामना को लेकर कावड़ यात्रा का आयोजन

अच्छी बरसात एवं सुख शांति की कामना को लेकर कावड़ यात्रा का आयोजन
X

गंगरार क्षेत्र में अच्छी बरसात एवं सुख शांति की कामना को लेकर कावड़ यात्रा का आयोजन बुधवार को हुआ।उपखंड क्षेत्र के सोनियाना गांव के शिव भक्तों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः काल ग्राम के शिव भक्तों के द्वारा उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित भगवान श्री सारणेश्वर महादेव मन्दिर पहुंच कर भगवान की पूजा अर्चना करने के पश्चात सारणेश्वर महादेव से शिव भक्तों ने पवित्र जल लेकर सोनियाणा गांव की ओर निकल पड़े। कावड यात्रा का स्टेशन बस्ती पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कावड़ यात्रा सोनियाणा गांव में पहुंचने पर कावड़ यात्रा का ग्रामवासियों व विभिन्न हिंदू संगठनों के द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया कावड़ यात्रा के दौरान भक्तगण डीजे पर बजने वाले भजनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। सोनियाना नगर में कावड़ यात्रा श्री बालाजी मंदिर से होते हुए, तेजाजी चौक, मंशापूर्ण महादेव, आसन वाले महादेव, डोलिया का मंदिर, श्री देवनारायण मंदिर, बावड़ी वाले महादेव पहुंची जहां पवित्र जल महादेव को अर्पित किया गया ।और सभी भक्तगणों को भगवान का महाप्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर सभी शिव भक्त और सोनियाणा ग्राम वासी उपस्थित थे।

Tags

Next Story