हर हर महादेव के जयकारे के साथ निकली कावड़ यात्रा

गंगरार हर हर महादेव के जयकारे के साथ निकली कावड़ यात्रा,हरिद्वार के जल से किया जलाभिषेक सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर प्रबंध कारणी समिति श्री सारणेश्वर महादेव के तत्वाधान में शिव भक्तों ने विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। चित्र विचित्र की बावड़ी दादिया भगवान शिव की पूजा अर्चना करके पवित्र जल लेकर नगर भ्रमण करते हुए कावड़िये सारणेश्वर महादेव पहुंचे। 101 कावड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। कावड़ यात्रा की शुरुआत प्रबंध कारिणी समिति द्वारा हरिद्वार से कावड़ में जल लेकर 851 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने वाले प्रकाश शर्मा ओर समस्त कावड़ियों का ऊपरणा ओढा कर स्वागत अभिनंदन कर की । बम बम भोले के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कई शिव भक्त श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत द्वार लगा जलपान कराकर कांवड़ियों को प्रसाद वितरण किया। जगह-जगह तोरण द्वार पुष्प वर्षा जलपान व मेवाड़ के तीर्थ मातृकुंडिया से जल लाकर जलवर्षा से ग्राम वासियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया कावड़ यात्रा में शिव भक्तों द्वारा बोल बम हर हर महादेव के जय घोष से माहौल शिव में हुआ ।डीजे और ढोल की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। कावड़ यात्रा में बच्चों से लेकर महिलाएं बुजुर्गों सहित सैकड़ो शिव भक्त सम्मिलित हुए। शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा की। कावड़ यात्रा के सारणेश्वर महादेव पहुंचने पर प्रबंधकारणी समिति द्वारा पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का अभिनंदन किया।साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।अवसर पर श्रद्धालु ललित बोरीवाल द्वारा भगवान शिव को भोग लगा प्रसाद वितरण किया गया। रात्रि 8:00 बजे से मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया।