नेहरू विहार में कावड़ यात्रा आज, भौंर तक चली भजन संध्या

नेहरू विहार में कावड़ यात्रा आज, भौंर तक चली भजन संध्या
X

भीलवाड़ा :- भीलवाड़ा शहर के नेहरू विहार सेक्टर 14 में नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति के तत्वाधान में चौथी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन आज रविवार 3 अगस्त को होगा । नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने बताया कि नेहरू विहार महिला मंडल, मेवाड़ सेवा संस्थान एवं नेहरू विहार भीलवाड़ा के द्वारा श्रावण मास में चौथी बार विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन आज होगा । कावड़ यात्रा दूधाधारी गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर नेहरू विहार स्थित इच्छापूर्ण बालाजी एवं नर्बदेश्वर महादेव मंदिर तक जायेगी । वही शाम को विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा । वही शनिवार रात्रि को इच्छापूर्ण बालाजी एवं नर्बदेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें युवराज वैष्णव एंड पार्टी के द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी गई, भजन संध्या की शुरुआत युवराज वैष्णव ने गणपति व गुरु वंदना के साथ की, इसके बाद उन्होंने हमारा चारभुजारा नाथ मांगू जो तो सगलो दी जोज्यो जोड़ो दोनों हाथ...,मा बापा की सेवा करले मत बन दास लुगाई का... सहित एक से बढ़कर एक चारभुजा नाथ, हनुमान जी, तेजाजी, शंकर भगवान के भजनों की प्रस्तुतियां दी । वही समीर लाडला कोटा ने सुन रे सांवरा मंडफिया वाला... आदि कई भजनों की प्रस्तुतियां दी । वही सांवर वैष्णव की हनुमान , राधा कृष्ण, भोलेनाथ व माताजी की झांकियां ने सबका मन मोह लिया । भजन संध्या में मुख्य अतिथि काटिया बाबा आश्रम के महंत 1008 बनवारी शरण महाराज रहे, इस दौरान समाजसेवी पीयूष डांड, समाजसेवी गजानंद बजाज, शंभू वैष्णव, लखन वैष्णव, लादू वैष्णव, लादू वैष्णव आटूण, रेखा कंवर, रक्षा जैन आदि कई मौजूद रहे ।।

Tags

Next Story