कावड़ यात्रा त्रिवेणी संगम से मुंडेश्वर महादेव होडा़ तक निकाली

कावड़ यात्रा त्रिवेणी संगम से मुंडेश्वर महादेव होडा़ तक निकाली
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) भोलेनाथ की अराधना के प्रमुख साधना माह के अन्तिम रविवार को जिलेभर के कई ग्रामीण क्षेत्रों में कावड़ यात्राएं निकाली गयी।क्षैत्र के त्रिवेणी संगम के तट से आज सुबह कावड़ यात्रा का शुभारंभ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने किया।सावन मास में भोले के भक्तों द्वारा भक्ति में कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। जिसके तहत् आज मांडलगढ़ तहसील के भक्तों ने कावड़ यात्रा त्रिवेणी संगम स्थित शिवालय में पूजन कर पवित्र त्रिवेणी नदी का जल भर कर यात्रा का शुभारंभ किया जो त्रिवेणी चौराहे पर पहुंची । जहां यात्रा के दौरान भक्ति से सरोबार महिलाओं की शक्ति और भोले नाथ के प्रति भक्ति देखने में आई। महिलाएं महादेव के जयकारे लगाते व हर हर महादेव,बोल बम का नारा है, महादेव हमारा है जय घोष करते चल रही थी। जहां से कावड़ यात्रा होडा स्थित मुंडेश्वर महादेव - मुंडला हनुमान जी के मंदिर पर करीब दोपहर बारह बजे पहुंची। वहां मुंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक, पंचामृत अभिषेक किया गया। पुजारी ने महादेव की महाआरती के बाद प्रसादी शुरू की गयी। कावड़ यात्रा के दौरान एहतियात के लिए पर्याप्त पुलिस बल यात्रा मार्ग में साथ रहा। सावन महोत्सव के तहत कावड़ यात्रा में विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल एवं भक्त महिला तथा पुरुषों की उपस्थिति रही । यात्रा समापन के बाद यात्रा में सम्मिलित भक्तों ने महाप्रसाद लिया।

Tags

Next Story