निजी बस एसोसियन द्वारा कावड़ यात्रा का किया स्वागत

निजी बस एसोसियन द्वारा कावड़ यात्रा का किया  स्वागत
X

गंगापुर दिनेश लक्षकार|श्रावण के अंतिम सोमवार को मांडल से हरनी महादेव मंदिर तक विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भक्तों की जबरदस्त भीड़ रही ।पूर्व मंत्री राम लाल जाट का कांवड़ यात्रा में निजी बस एसोशियन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मोगरा और उपाध्यक्ष कैलाश जाट ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी जिला बस मालिक भी मौजूद रहे।

Tags

Next Story