सिंगोली चारभुजा में कावड़ यात्रा का स्वागत

सिंगोली चारभुजा में कावड़ यात्रा का स्वागत
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड)मेवाड़ के धार्मिक तीर्थ स्थल सिंगोली श्याम में शिव शक्ति सेवादल झालर बावड़ी कावड़ यात्रा का स्वागत सिंगोली श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में ग्राम वासियों द्वारा किया गया । यात्रा संरक्षक विष्णु प्रकाश टेलर ने बताया कि अध्यक्ष प्रदीप वैष्णव के साथ 30 सेवादल सदस्यों की कावड़ यात्रा 25 जून से श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग से प्रारंभ होकर रावतभाटा राजस्थान पहुंचेगी। यात्रा का सिंगोली श्याम पहुंचने पर तिलक माल्यार्पण पुष्प वर्षा कर ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया । इस अवसर पर पंचायत प्रशासक राकेश कुमार आर्य ,राधेश्याम सेन, श्री राम सोमानी ,गौतम तिवाड़ी, शिवकुमार भट्ट , फतेह लाल सेन, दिनेश कुमार सेन, संदीप कुमार शर्मा ,अंकित कुमार सारस्वत , रतन सोलंकी , पप्पू सोलंकी सहित ग्राम वासी उपस्थित थे ।

Tags

Next Story