बाबा रामदेव मेले में कवि सम्मेलन का अयोजन मंगलवार को

By - भारत हलचल |23 Sept 2024 7:47 PM IST
रायपुर (विशाल वैष्णव) । क्षेत्र के सबसे बड़े प्रसिद्ध बाबा रामदेव मेले में तीसरे दिन मंगलवार को नगर पालिका द्वारा राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में कवि सम्मेलन का अयोजन होगा। जिसमें वीर रस कवि मुकेश मोलवा इंदौर, कवि राम भदावर इटावा, दिनेश दागी, दिनेश देसी घी, आयुषी राकेचा, अरविंद शर्मा, विजय विद्रोही सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि काव्य पाठ करेंगे। यह जानकारी मेला अध्यक्ष गणपत सिंह राणावत ने दी।
Next Story
