हनुमान जयंति मनेगी धूमधाम से: केशर गुलाब जामुन, काजू कतली और मावा केक का लगेगा भोग, होंगे सुंदरकांड पाठ

X

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में हनुमान जयंति पर दो दिवसीय कार्यक्रम विभिन्न मंदिरों में होंगे। इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिरों में सजावट और रोशनी की जाएगी। बालाजी को काजू कतली, गुलाब जामुन का भोग लगाया जाएगा और मावे का केट काटकर हेप्पी बर्थ डे मनाया जाएगा।

प्रधान डाकघर के निकट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि हनुमान जयंति पर मंदिर की आकर्षक सजावट की जाएगी और बालाजी को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा। दोपहर 12 बजे महाआरती होगी। 11 किलो मावा केक काटकर बालाजी का जन्मदिन मनाया जाएगा और 2500 केशर गुलाब जामुन का भोग लगाया जाएगा। बाद में प्रसाद वितरण होगा। जबकि शाम को सुंदरकांड पाठ रखा गया है।

रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर में हनुमान जयंति पर दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। पहले दिन 11 अप्रैल को सायं 8 बजे भजन संध्या रखी गई है। धर्मराज और प्रकाश अलबेला अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। पंडित बालमुकुन्द शर्मा ने बताया कि 12 अप्रैल को प्रात: बालाजी को स्वर्ण चोला चढाया जाएगा और 11 बजे आम भण्डारा रखा गया है। रात 8 बजे सुंदरकांड पाठ कैलाश लाछुड़ा करेंगे । रात 12 बजे बालाजी का हेप्पी बर्थ डे मनाया जाएगा। मावा केक काटा जाएगा और महाआरती होगी व काजू कतली का भोग लगाया जाएगा। बाद में प्रसाद वितरण होगा।

इसी तरह रिको में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर 12 अप्रैल को छप्पनभोग और फूल बंगला के दर्शन होंगे। पंडित मुरारी पांडे ने बताया कि सायंकाल 4 बजे महाकाल की तर्ज पर आरती रखी गई है और बाद में भजन गायक नवल भारद्वाज सुंदरकांड की प्रस्तुति देंगे।

बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंति धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इस दिन प्रात: आरती के बाद रामचरित मानस का पाठ होगा। 9 बजे बंगला दर्शन और दोपहर 12 बजे बालाजी को स्वर्ण चोला चढाया जाएगा। महाआरती के बाद छप्पनभोग लगेगा। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम को संगीतमय सुंदरकांड पाठ होगा।

इसी तरह शहर के सबसे बड़े पंचमुखी बालाजी मंदिर, देवरिया बालाजी, पांसल रोड स्थित बालाजी मंदिर के साथ ही बनेड़ा के घाटी के हनुमान जी में भी विभिन्न आयोजन रखे गये है।

Next Story