केशव ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

भीलवाड़ा |स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जम्मू कश्मीर के नगर में 69 वि 19 वर्ष राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि प्रताप नगर स्कूल भीलवाड़ा में अध्ययनरत फुटबॉल खिलाड़ी केशव बुनकर ने राजस्थान फुटबाल टीम में अपना शानदार प्रदर्शन किया है और जिले के साथ साथ प्रदेश का नाम रोशन किया हे जिला फुटबॉल संघ के प्रवक्ता दीपक खींची ने जानकारी देते हुए बताया कि बुनकर ने पहले भी भोपाल में आयोजित 17 वर्ष में बी सी रॉय ट्रॉफी में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर अपना लोहा मनवा चुका हे तथा राज्य स्तरीय कही प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व कर भीलवाड़ा टीम को विजेता बनाया हे केशव की इस उपलब्धि पर संघ के पदाधिकारी लादू लाल तेली ओमप्रकाश काबरा दुर्गेश जोशी अनिल व्यास भेरू लाल जीनगर लोकेश बूनकर शंकर लाल जीनगर जगदीश बुनकर महेश शर्मा मिथलेश मारू चेतन शर्मा प्रहलाद सिंह सेफ़ान के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रकाश पारिक एवं शारीरिक शिक्षक तेजराज मेवाड़ा आदि ने खुशी जताई साथ ही सभी ने मोदी ग्राउंड पर केशव बुनकर का स्वागत कर मु मिटा कराया
*केशव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नि मेरे माता पिता ओर जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ओर प्रताप नगर फुटबॉल कोच जगदीश बुनकर की हे जिन्होंने मुझे खेलने के लिए प्रेरित किया प्रतिदिन नि शुल्क ट्रेनिंग दी*
