साइकिलिंग में खाचरोल का वर्चस्व पांच विद्यार्थियों का स्टेट चयन

भीलवाड़ा। 68वीं जिला स्तरीय (मा./ उच्च.) 17व 19 वर्ष खेल प्रतियोगिता 2024 में साइकिलिंग प्रतियोगिता में राउमावि खाचरोल के विद्यार्थियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा जिसमें कुल आठ इवेंट्स में से 6 इवेंट्स में प्रथम एवं एक इवेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मांडलगढ़ ब्लॉक का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में प्रभु लाल शर्मा प्रथम स्थान 17 वर्षीय 4 किलोमीटर, युवराज सिंह प्रथम स्थान 17 वर्षीय 500 मी, कन्हैया लाल शर्मा प्रथम स्थान 19 वर्षीय 4 किलोमीटर, राधेश्याम शर्मा प्रथम स्थान 19 वर्षीय 500 मी, कोमल तेली प्रथम स्थान 17 वर्षीय 2 किलोमीटर, टीना साहू प्रथम स्थान 17 वर्षीय 500 मी, सरिता मीना द्वितीय स्थान 19वर्षीय 2 किलोमीटर रही।

शारीरिक शिक्षक पारसमल खटीक के मार्गदर्शन में उक्त कुल आठ इवेंट्स के विद्यार्थी विगत दो माह से भामाशाह के सहयोग से प्राप्त 16000 रुपए लागत की साइकिल से पूर्ण मनोयोग से अभ्यास कर रहे थे। जिसका नतीजा यह रहा । साथ ही साइकलिंग में पांच विद्यार्थियों का स्टेट में भी चयन हुआ है जिससे पूरे विद्यालय एवं खाचरोल गांव में खुशी का माहौल है। ध्यातव्य है कि इस प्रकार के इवेंट्स में अभी अधिकतर तक निजी विद्यालयों का ही वर्चस्व रहा है यह पहली बार है कि किसी सरकारी विद्यालय का आठ में से 7 इवेंट्स में सर्वोच्च स्थान रहा ।यह प्रतियोगिता सुवाणा ब्लॉक के मालोला में चल रही है।

Next Story