खटीक समाज द्वारा श्री चारभुजानाथ की रामरेवाडी 14 को
भीलवाड़ा | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खटीक समाज द्वारा झल झूलनी एकादशी पर 14को सायं 4 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर से श्री चारभुजानाथ की रामरेवाडी (बेवाण) निकाली जायेगी इसके साथ ही श्री राधाकृष्ण भगवान के छप्पन भोग का भोग लगाया जाकर रामरेवाडी (बेवाण) पुनः मंदिर में पधारने पर छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया जावेगा। इससे पूर्व 13 को प्रातः 10 बजे मंदिर की दानपेटी समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में खोली जावेगी। खटीक समाज के शहर अध्यक्ष रमेशचन्द्र खोईवाल ने समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों, युवाओं एवं माताओ-बहनों से रामरेवाडी (बेवाण) की शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है।
Next Story