खटीक ने कुश्ती में जीता सांगानेर केसरी का खिताब

भीलवाड़ा |अखाड़ा परिवार सांगानेर के सानिध्य में आज सांगानेर में विजयादशमी के उपलक्ष में दशहरा कुश्ती दंगल हुआ जिसमें राजू खटीक ने अमन मालावत को हराकर सांगानेर केसरी का खिताब जीता व अन्य पहलवानों ने भी कुश्ती जीती जिसमें राजवीर माली ओर दिव्यांशु माली ने दिव्यांशु माली, आशीष जाट और भूपेंद्र नायक में आशीष जाट,अंकित माली और देवांश पारीक में अंकित माली,बालवीर सैन और प्रिंस माली में प्रिंस माली,महेंद्र जाट और यशवंत गुर्जर में यशवंत गुर्जर,सुरेश बलाई और आयुष साहू में सुरेश बलाई,कमलेश माली ओर माइकल सांसी में माइकल सांसी,प्रकाश माली और कालू कटप्पा में प्रकाश माली,अखिलेश तेली ओर विनायक खटीक में अखिलेश तेली,नारायण सांसी ओर अनिल पूरी में नारायण सांसी,प्रियांशु माली ओर किशन किर में प्रियांशु माली,मनीष माली को बाई,राघव माली ओर आदित्य मेवाड़ा में दोनों बराबर,विशाल माली ओर प्रिंस प्रजापत में विशाल माली, कुशाल माली ओर प्रियांशु प्रजापत में कुशाल माली,केशव कीजड़ा और योगेश साहू में योगेश साहू विजय रहे अंत में जॉनी माली 115 किलो के पहलवान की चैलेंजिंग कुश्ती में जॉनी माली विजय रहे। कुश्तियों के बाद में भगवान श्री चारभुजा नाथ ने रावण के नाभि में तीर लगाकर कर रावण का दहन किया और पूरे गांव ने बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी मनाई।
