रायला में 11 मई को सजेगा खाटू बाबा का दरबार

रायला में 11 मई को सजेगा खाटू बाबा का दरबार
X

रायला( लकी शर्मा) रायला में श्री श्याम मित्र मंडल एवं सभी ग्रामवासियों के सहयोग से करने वाला श्याम करवाने वाला श्याम के तत्वाधान में आनन्द विश्राम कुंज में 11 मई रविवार को श्री श्याम सकीर्तन का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित होगा।

भक्ति संध्या में देशभर में प्रसिद्ध भजन सम्राट सौरभ शर्मा (कोलकाता) और मधुर भजनों के लिए जानी जाने वाली माया चौहान (मंदसौर) अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को श्याम भक्ति में डुबोएंगे।

निंबाहेड़ा नरेश के द्वारा दरबार सेवा के साथ ही आयोजन में अखंड ज्योत, इत्र वर्षा और मनोहारी दरबार सेवा दी जाएगी, जो कार्यक्रम को और भी दिव्यता प्रदान करेगी। आयोजकों ने सभी श्याम भक्तों से अपील करते हुए कहा की कीर्तन स्थल पर बाबा की ज्योत के पास एक पात्र रखा जाएगा जिसमे सभी श्याम भक्त जो भी बाबा श्याम को मनोकामना / अर्जी लगाना चाहते है वो सभी घर से खाली पेज पर अपनी मनोकामना लिखकर उस पात्र में डालेंगे जिसे आयोजन समिति द्वारा खाटु श्याम निज मंदिर में वो पहुँचाएगें।

आयोजन समिती ने समस्त क्षेत्रवासियों से समय पर पधारकर इस भक्तिमयी संध्या का लाभ उठाने की अपील की है। यह आयोजन केवल संगीत नहीं, बल्कि आत्मा से जुड़े श्याम के प्रति प्रेम की सजीव अनुभूति होगी।

Tags

Next Story