रामनवमी पर खेड़ा खूंट माता के नेजे निकाली

रामनवमी पर खेड़ा खूंट माता के नेजे निकाली
X

मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे के गेणोली गांव में सोमवार को कंकाली माता एवं नहरसिंह माता नवरात्र रामनवमी पर पूर्व का खेड़ा खूंट माता के नेजे निकाली गई कंकाली माता के मंदिर में हवन पूजन हुआ कंकाली माता के नेजे सवारी दोपहर बाद शुरू हुई जो भैरू नाथ का मंदिर हुए माता का दोनों नेजे पूजन हुआ पाती बोलाई गई इसके बाद सवारी सदर बाजार होते हुए कंकाली माता मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना की गई

Tags

Next Story