यूनिवर्सिटी गेम्स में खो खो खिलाड़ियों की चमक, पांचवें संस्करण में कांस्य हासिल

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद व राजस्थान खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में पांच वी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खो-खो खेल में भीलवाड़ा महिला टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया भीलवाड़ा जिला संघ के अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने आज दिनांक 4 दिसंबर 2025 को रेलवे स्टेशन पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया टीम में नीरू जाट कमल जाट सोनम जाट काली कीर कृष्णा शर्मा चिन्नू कुमारी सेन काजल धाकड़ भगवती तेली मीना कुमावत वर्षा कुमावत काजल चौहान कृष्ण शर्मा खुशबू तेली प्रीति दरोगा रीता मीणा चंदा माली व टीम कोच केसर सिंह बल्ला सहायक कोच आरिफ मोहम्मद टीम मैनेजर शांति माली का स्वागत किया रेलवे स्टेशन पर मदन माली राजकुमार सुवालका श्रवण कुमार खटीक सीताराम बसीटा जितेंद्र सिंह दिनेश सिंह लक्ष्मीनारायण मेवाड़ा रामप्रसाद गुवारिया आदि उपस्थित थे
