खो खो टीम घोषित

खो खो टीम घोषित
X

भीलवाड़ा अजमेर में होने वाली राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद व राजस्थान खो-खो संध के तत्वाधान में पांचवी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गैम्स पटेल मैदान अजमेर1.12.2025 से 3.12.2025 तक होने जा रही महिला खो-खो प्रतियोगिता में भीलवाड़ा टीम की घोषणा की संध अध्यक्ष रामपाल चौधरी सचिव माया कांत शर्मा ने बताया कि कप्तान नीरू जाट कोमल जाट सोनम जाट काली कीर खटवाड़ा बीगोद चीनू कुमारी सेन काजल धाकड़ धाकड़ दातडा कोटडी मैना कुमावत वर्षा कुमावत काजल चौहान खैराबाद सुवाणा भगवती तेली कृष्ण शर्मा आशा होली गंगापुर खुशबू तेली प्रियंका दरोगा कुंडली कोटडी रीता मीणा चंदा माली भीलवाड़ा टीम कोच केसर सिंह बल्ला सहायक कोच आरिफ मोहम्मद को बनाया गया टीम मैनेजर शांति माली को बनाया गया

Next Story