खो खो टीम घोषित

X
By - मदन लाल वैष्णव |13 Dec 2025 11:54 AM IST
भीलवाड़ा। 44 वीं राज्य स्तरीय जूनियर खो खो प्रतियोगिता सबलपुरा सीकर व राजस्थान राज्य संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 12 2025 से 15 12 20 25 तक आयोजित होने जा रही है जिसमें भीलवाड़ा जिला की बालक बालिका की घोषणा आज जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी व सचिव माया कांत शर्मा ने की बालक वर्गों टीम इस प्रकार कप्तान अंकित जाट सुमित चौधरी गोपाल शर्मा कार्तिक शर्मा गौरव पाराशर कन्हैयालाल घनश्याम सिंह नैतिक धाकड़ हनुमान धाकड़ बनवारी लाल पवन किशन लाल महिला वर्ग कोमल जाट कप्तान सीता कुमावत भगवती तेली कृष्णा चिन्नू सेन कौशल्या नीरू जाट कोमल तनीषा काली की कविता प्रीति दरोगा टीम मैनेजर गुंजन कुवर टीम कोच केसर सिंह बल्ला सहायक कोच आरिफ मोहम्मद को बनाया गया
Tags
Next Story
