तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण, एक के पिता ने जताई बैचने की आशंका, केस दर्ज

तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण, एक के पिता ने जताई बैचने की आशंका, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में नाबालिग लड़कियों की फरारी के मामले थम नहीं रहे हैं। आये दिन घटनायें सामने आ रही है। ऐसे ही तीन और मामले, मांडलगढ़, गुलाबपुरा व करेड़ा पुलिस ने दर्ज किये हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मांडलगढ़ थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री बाड़े में मवेशियों का पानी पिलाने गई जो लौटकर घर नहीं आई। तलाश करने पर उसका कहीं पता नहीं चला। आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि अमरपुरा निवासी बबलू पुत्र कैलाश रैगर बाइक लेकर आया था। उसके साथ एक साथी भी था। दोनों परिवादी की पुत्री को मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद जबरन बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि ये आरोपित उसकी बेटी को बैच सकते हैं।

इसी तरह एक अन्य घटना को लेकर करेड़ा थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि 16 जून को उसकी नाबालिग बेटी शाम 5 बजे बिना बताये घर से कहीं चली गई। उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। वह सलवार सूट पहने है।

उधर, गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने रेवत रेबारी, चेना रैबारी, गणेश रैबारी व गोवर्धन रैबारी के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 16 जून को सुबह आठ बजे वह सामाजिक कार्यक्रम में, जबकि उसकी पत्नी भेड़ बकरियां चराने चली गई। घर पर उसकी नाबालिग पुत्री थी। उक्त आरोपित, परिवादी की नाबालिग पुत्री को अगवा कर ले गये। दोपहर तीन बजे बेटी को परिवादी ने कॉल किया तो उसकी मोबाइल बंद था। तलाश के बावजूद नाबालिग का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग लड़कियों की तलाश शुरु कर दी।

Next Story