श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में किडनी एवं गुर्दा रोग परामर्श शिविर का आयोजन 23 को

X
By - vijay |22 Nov 2025 12:58 PM IST
भीलवाड़ा l कोटा रोड स्थित श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल में किडनी ( गुर्दा) रोग परामर्श शिविर 23 नवंबर रविवार प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा l श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ. दुष्यंत शर्मा ने बताया कि शिविर में सी. के. एस. हॉस्पीटल जयपुर के अनुभवी गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. सोहिल शारदा अपनी सेवाएं देंगे l डॉ. शारदा द्वारा डायबिटिक किडनी, किडनी फेल्योर,किडनी में सूजन एवं संक्रमण, पोलिसिस्टिक किडनी डिजीज, मूत्र मार्ग का संक्रमण एवं पथरी की समस्या , प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्याओं का परामर्श एवं इलाज किया जाएगा l डॉ. सोहेल शारदा की नियमित सेवाएं हर महीने के चौथे रविवार को श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल में उपलब्ध रहेगी |
Next Story
