श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में मेहता की उपस्थिति में किडनी रोग परामर्श शिविर आयोजित

भीलवाड़ा -वी प्रांतीय सचिव ममता शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के ख्यातनाम कोटा रोड तिलक नगर स्थित अति आधुनिकतायुक्त सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में जयपुर से पधारे सी.के.एस. हॉस्पिटल के अनुभवी गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. सोहिल शारदा द्वारा 65 व्यक्तियों को डायबिटिक किडनी फेलियर किडनी में सूजन एवं संक्रमण पथरी की समस्या प्रोस्टेट ग्रंथि का परामर्श व उपचार रियायती दर पर किया गया।
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर दुष्यंत शर्मा, डॉक्टर रेखा शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि डॉक्टर सोहिल शारदा की नियमित सेवाएं हर महीने की चौथे रविवार को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक भीलवाड़ा वासियों के लिए उपलब्ध रहेगी।
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर दंपति ने यह भी जानकारी दी कि श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में काफी समय से डायलिसिस निःशुल्क किया जाता है।
शिविर में पुष्पा मेहता, ममता शर्मा, लायंस क्लब रूबी अध्यक्ष मधु काबरा, शिविर का सफल संचालन करने में हॉस्टिल के डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
