कीरों का झोपड़ियां विद्यालय का किया निरीक्षण

कीरों का झोपड़ियां विद्यालय का किया निरीक्षण
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- झालावाड़ हादसे के बाद जिला प्रशासन ने सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के आदेश के बाद आज बुधवार को कोटड़ी की टीम ने रेड़वास ग्राम पंचायत के कीरों का झोपड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान विडिओ रामबिलास मीणा, ACBO अनिल कुमार बांगड़, AD agri दिनेश दरोगा आदि कई ने विद्यालय का निरीक्षण कर जर्जर भवन की हालत की जांच की । प्रधानाध्यापक शंकरलाल जाट ने बताया कि विद्यालय में 62 बच्चों का नामांकन है, दो कमरों के अंदर 5 कक्षाएं संचालित हो रही, विद्यालय भवन की दीवारों में दरारें आ रही, कई जगह प्लास्टर गिर रहा है विद्यालय का भवन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । किचन शेड का हाल खस्ता हाल है दीवारो में दरारें आने के साथ ही छत व दिवारो का प्लास्टर भी गिर रहा, छत से पानी भी टपकता है, विद्यालय भवन सहित किचन शेड को मरम्मत की सख्त आवश्यकता है ।।

Tags

Next Story