किसान सम्मान निधि राशि हस्तांतरित, भीलवाड़ा में नेता अधिकारी और किसानों ने देखा लाइव प्रसारण

भीलवाड़ा हलचल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को कुल ₹20,500 करोड़ की सम्मान राशि का वर्चुअल रूप से हस्तांतरण किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर **राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा** भी **बांसवाड़ा से वर्चुअली** जुड़े।भीलवाड़ा जिले में अगरपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से आए सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और इस योजनाबद्ध पहल को सराहा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में शहर विधायक अशोक कोठारी जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, और ,कृषि विभाग के अधिकारी,विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक कोठारी ने अपने संबोधन में कहा—प्रधानमंत्री द्वारा लाई गई यह योजना वास्तव में परोपकारी और किसान हितैषी है। भारत के किसानों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।"
योजना की राशि और लाभ
केंद्र सरकार द्वारा**: ₹6,000 प्रतिवर्ष प्रति किसान
राज्य सरकार द्वारा**: ₹3,000 अतिरिक्त सहयोग राशि
कुल लाभ**: **₹9,000 सालाना** सीधे **किसानों के खातों** में
राजस्थान के 75 लाख से अधिक किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
किसानों को मिनी किट एवं प्रोत्साहन सामग्री वितरित
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में विधायक, कलेक्टर और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कृषि अधिकारियों द्वारा चयनित किसानों को **फसल सुरक्षा के लिए मिनी किट ,मुर्गी पालन के लिए चिक्स, तथा,फसल सुरक्षा हेतु कीटनाशक सामग्री, वितरित की गई।यह आयोजन सरकार की किसान-समर्पित सोच और डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
