जानें भीलवाड़ा में रक्षाबंधन पर्व पर विशेष मुहूर्त और जानकारी
भीलवाड़ा (हलचल)। रक्षाबंधन का पर्व इस साल श्रावण शुक्ला पूर्णिमा, शनिवार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। पेच के बालाजी मंदिर के पंडित आशुतोष शर्मा के अनुसार, इस वर्ष पूरे दिन भद्रा नहीं है, जिससे यह दिन विशेष रूप से रक्षाबंधन के लिए श्रेष्ठ रहेगा। भद्रारहित पूर्णिमा तिथि होने के कारण सूर्योदय से लेकर रात तक पूरे दिन रक्षाबंधन के लिए मुहूर्त अच्छा रहेगा।
उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के लिए भद्रा काल वर्जित होता है, लेकिन इस साल भद्रारहित दिन होने से यह पर्व बिना किसी रुकावट के मनाया जा सकेगा।
रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त
पंडित आशुतोष शर्मा ने चौघडिय़ा के अनुसार रक्षाबंधन के विभिन्न शुभ मुहूर्त बताए:
प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक – शुभ वेला, इस समय में राखी बांधना उत्तम रहेगा।
12:05 बजे से 12:40 बजे तक – अभिजीत मुहूर्त, जिसे भी विशेष महत्त्व प्राप्त है।
2:00 बजे से 8:30 बजे तक – लाभ, अमृत और गोधूली लग्र मुहूर्त, जो रक्षाबंधन के लिए अत्यंत शुभ है।
इस वर्ष का रक्षाबंधन विशेष रूप से अच्छे मुहूर्तों के साथ मनाया जा सकेगा, जिससे भाई-बहन के रिश्ते और भी मजबूत होंगे।